Bank holiday News 2023: जैसे कि हम सभी जान रहे हैं, कि आज से वर्ष 2023 का तीसरा महीना अर्थात मार्च महीना शुरू हो चुकी है, ऐसे में मार्च महीने की शुरुआत के साथ-साथ कई तरह के बदलाव भी होने वाले है, होली से पहले गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि हुई वहीं, कई अन्य नियमों में बदलाव हुए है, और ये नियम आपके जेब पर क्या असर डालेंगे यह देखने वाली बात होगी, तो मार्च के महीने में कितने दिनों का सरकारी अवकाश रहेगा, बैंक में लोन की दरें क्या होगी, कितने दिनों तक बैंक बंद रहेंगे मार्च महीने में इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

मार्च में 12दिनों तक बंद रहेंगे बैंक?
आप सभी बैंक के कर्मचारियों को जानकारी के लिए बतातें चलें कि मार्च के महीने की शुरुआत से ही छुट्टियों की शुरुआत हो जाती है, ऐसे में इस बार मार्च महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां है, इसी महीने मे होली और चैत्र नवरात्र जैसे कई त्योहार मनाए जाने है. ऐसे में बता दें कि मार्च के महीने में कुल 12 दिन बैंक में अवकाश होंगे, ऐसे में अगर बैंक में आपका कुछ जरूरी काम है तो आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर जरूर दौड़ा लें वरना संभव है कि आपका काम अटक जाएं।
इन सभी दिनांक को बंद रहेंगे बैंक?
7 मार्च 2023: होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा- महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, श्रीनगर, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, तेलंगाना और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
8 मार्च 2023: होली/होली का दूसरा दिन- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन – त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बेंगा में बैंक बंद रहेंगे।
9 मार्च, 2023: होली, बिहार में बैंक बंद हैं।
22 मार्च, 2023: गुड़ी पड़वा/उगादी उत्सव/बिहार दिवस/सजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र – महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, गोवा, बिहार और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
30 मार्च 2023 : श्री राम नवमी – देश के ज्यादातर राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।
मार्च महीनें में ये हैं बैंक की साप्ताहिक छुट्टी?
5 मार्च, 2023: रविवार
11 मार्च, 2023: शनिवार
12 मार्च, 2023: रविवार
19 मार्च, 2023: रविवार
25 मार्च, 2023: शनिवार
26 मार्च, 2023: रविवार
इसके साथ ही साथ आपको बता दें कि बैंक छुट्टियों की लिस्ट सभी राज्यों में एक जैसी नहीं होती है। ये हर एक राज्य में अलग-अलग है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसारअलग-अलग राज्यों के लिए छुट्टियों की सूची अलग-अलग है। इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।