Bihar ITI Online Apply Form 2022

Bihar ITI Online Apply Form 2022: आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, यहां से करें आवेदन

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Bihar ITI Online Apply Form 2022: स्वागत करते हैं आज की इस पोस्ट में उन सभी विद्यार्थियों को जो विद्यार्थी I.T.I कॉलेज में नामांकन करवाना चाहते हैं। क्योंकि बिहार के सभी I.T.I कॉलेज में नामांकन कि प्रक्रिया 5 अप्रैल 2022 ( Bihar ITI Online Apply Form 2022) से शुरू होने जा रही हैं। जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के अंत तक बताएंगे, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

वही हम आपको बताएंगे कि, Bihar ITI Online Apply Form 2022 में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 5 अप्रैल, 2022 से शुरु किया जायेगा जिसमें आप सभी उम्मीदवार 02.05.2022 (11:59 P.M.) ( आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Bihar ITI Online Form 2022 – Highlights

Name of the BoardBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Name of the TestIndustrial Training Institute Competitive Admission Test (I.T.I.C.A.T.)-2022
Name of the ArticleBihar ITI Online Form 2022
Type of ArticleLatest Update
Who Can ApplyAll Eligible Applicant of India Can Apply
Required Age Limit\?Minimum Age Limit Required – 17 Yrs
Bihar ITI Online Form 2022 Notification Released On?04.04.2022
Online Application Starts From?05.04.2022
Last Date of Online Application?17.05.2022 (11:59 P.M.) Extended
Application Mode?Online Application Mode Only
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

ITI Online Application Form 2022 Notification

आप सभी विद्यार्थियो व आवेदको का स्वागत करते हुए हम आपको बताना चाहते है कि, बिहार राज्य के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो अर्थात् (I.T.I ) में दाखिले हेतु बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा अर्थात् Bihar ITI Online Form 2022 की पूरी जानकारी आपको प्रदान करेगे।

वही हम आपको बताएंगे कि, Bihar ITI Online Form 2022 में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 5 अप्रैल, 2022 से शुरु किया जायेगा जिसमें आप सभी उम्मीदवार 02.05.2022 (11:59 P.M.) ( आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

5 अप्रैल से शुरु होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – Bihar ITI Online Form 2022?

हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी विद्यार्थियो, उम्मीदवारो व परीक्षार्थियो को विस्तार से बताना चाहते है कि, Bihar ITI Online Form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 5 अप्रैल, 2022 से शुरु किया जा रहा है जिसकी पूरी जानकारी व पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे।

अन्त, Bihar ITI Online Form 2022 के तहत होने वाली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अन्त तक हमारे इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप बिना किसी समस्या के इसमें आवेदन कर सकें।

Application Fee

General/ BC/ EBC: Rs.750/-

SC/ ST: Rs.100/-

Disable Candidate: Rs.430/-

Scheduled Dates and Events Of ITI Online Form 2022 Date Bihar
Scheduled Events Dates
Online Registration Starting Date05.04.2022
Online Registration Closing Date17.05.2022 (11:59 P.M.) Extended
Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card after submission of the Online Application Form of Registered Candidate03.05.2022 (11:59 P.M.)
Online Editing of Application Form04.05.2022 to 07.05.2022 (11:59 P.M.)
Uploading of Online Admit Card17.05.2022
Proposed Date of Examination29.05.2022

Educational Qualification

▶ Eligibility:- 10th Pass Or Appeared From Recognized Board/ Institute.

How to Online Apply Bihar ITI Form 2022?

ITICAT-2022  में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।

1. (Registration)

Bihar ITI Online Form 2022  में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सभी उम्मीदवार इसकी ऑफ्फिसिल वेबसाइट के होम पेज पर जाए।

आपके जानकारी के लिए, बता दें कि ऑफ्फिसिल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

Bihar ITI

होम – पेज पर जाने के बाद आपको वहां पर “Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2022″  का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा,

अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,

मांगे जाने वाली सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा औऱ अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपना  email ID व User Name प्राप्त कर लेना होगा।

2. (Personal Information)

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रैशन करने के बाद आप सभी विद्यार्थियो को email ID व User Name को दर्ज करके पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,

पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फॉर्म  खुलेगा जिसमें आपको Personal Information को ध्यान से सही – सही दर्ज करना होगा औऱ

अन्त में, आपको oa Save & Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

3. (Upload Photo & Signature)

आप सभी विद्यार्थी जब सफलतापूर्वक अपना – अपना Personal Information दर्ज कर लेने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करना होगा,

सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ

अन्त में, आपको Save & Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

4. (Educational Information)

सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करने के बाद आप सभी उम्मीदवारो व आवेदको को अपनी शैक्षणिक योग्यता अर्थात् Educational Information को दर्ज करना होगा और

अन्त में, आपको Save & Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

5. (Preview your Application)

आप सभी उम्मीदवार जब अपने  Educational Information को दर्ज कर लेगे तो इसके बाद आपके सामने आपके द्धारा दर्ज किये गये  StepTwo, Step-Three ,व Step-Four के तहत दर्ज की गई सभी जानकारीयो को दिखाया जायेगा,

अब यदि आपको यहां पर कोई सुधार करना है तो आप कर सकते है व

अन्त में, यदि आप सब कुछ सही पाते है तो इस स्थिति में, आपको Confirm & Submit  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

6. (Payment of Examination Fee)

अपने द्धारा भरे गये आवेदन फॉर्म को सही से जांचने के बाद आपको अपने – अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और

अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी

7. (Download Part-A & Part-B)

ऑनलाइन आवेदन के इस अन्तिम चरण में आपको अपने द्धारा भरे गये आवेदन फॉर्म के रसीद अर्थात् Hard Copy (Part-A व Part-B) Download कर लेना होगा  और प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार कुछ स्टेप्स को पूरा करके आप आसानी से ना केवल इस Bihar ITI  में आवेदन कर सकते है बल्कि इसमे अपना दाखिला भी ले सकते है।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Application LoginClick Here
Official Notification

Link-1

Link-2

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our TelegramClick Here
FAQ’s – Bihar ITI Online Form 2022

Q. बिहार आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा 2022?

बिहार आईटीआई CAT 2022 महतवपूर्ण DATE Application form releases 1st week of July 2022 Submission of application form 1st week of August 2022 Payment last date through challan 7 August 2022 Payment last date through online mode 9 August 2022 Admit card availability Updating Soon

Q. ITI का फॉर्म कब निकलेगा 2022?

यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 यूपी आईटीआई 2022 के लिए छात्र अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते है। छात्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। up iti admission 2022 के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क भरना होगा। up iti 2022 के लिए आवेदन शुल्क भरने के बाद वापस नहीं किया जायेगा।

Q. बिहार आईटीआई का फॉर्म कब से भरा जायेगा?

बिहार आईटीआई 2022 एंट्रेंस एग्जाम के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छात्र आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर बीसीईसीई की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक से भी बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भर सकेंगे।

Q. आईटीआई का ऑनलाइन कब से होगा?

जो छात्र यूपी आईटीआई 202२ में एडमिशन लेना चाहते हैं वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर तय तिथियों में यूपी आईटीआई आवेदन पत्र 2022 भर सकेंगे। आईटीआई यूपी 2022 के लिए आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट scvtup.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भर सकेंगे।

Q. बिहार आईटीआई में कुल कितना सीट है?

25000 से ज्यादा सीटों पर होंगे आईटीआई एडमिशन बीसीईसीईबी लगभग 25464 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेगा। राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 नवंबर, 2021 को घोषित किया जाएगा। बिहार आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम 05 सितंबर 2021 को आयोजित किया गया था और नतीजे 22 सिंतबर को घोषित कर दिए गए थे।

 

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *