BSEB 12th Dummy Registration Card 2023 Out | How To Download Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

BSEB 12th Dummy Registration Card 2023 अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) वार्षिक परीक्षा 2023 के परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी हैं और इस परीक्षा के लिए आप का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो बिहार बोर्ड के द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है। आपको बताते चलें, Dummy Registration Card में अगर कोई गलती पाई जाती है जैसे : परीक्षार्थी का नाम, माता-पिता के नाम, फोटो जन्मतिथि, जाति, धर्म, लिंग आदि तो इसमें सुधारा जा सकता है ताकि फाइनल यानी कि Original Registration Card में कोई गलती न दिखे। 12th Dummy Registration Card Download करने का डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट के नीचे नीचे टेबल में दिया गया है।

BSEB 12th Dummy Registration Card 2023
BSEB 12th Dummy Registration Card 2023

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023 – Highlights

Board Name Bihar School Examination Board (BSEB)
Post NameBihar Board 12th Dummy Registration Card 2023 Download
Exam NameBihar Board 12th Exam 2023
Class12th (Intermediate)
Session Academic Year2021-23
BSEB 12th Dummy Registration Card Released Date27 July 2022
BSEB Inter Dummy Registration Card Correction Last Date04 August 2022
Helpline Number0612-2235161
Official Websitebiharboard.bih.gov.in

तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Bihar Board 12th Dummy Registration Card Kaise Download Karen अथवा Bihar Board Inter Dummy Registration Card Kaise Check Karen ये सभी जानकारी को पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे कि Bihar Board 12th Dummy Registration Card Sudhar Kaise Karen आइए जानते हैं। Dummy Registration Card Download करने का डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट के नीचे टेबल में दिया गया है।

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। अब मुश्किल से देखा जाएं तो 5 से 6 महीना परीक्षा में बचे हुए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपनी तैयारी जोरों-शोरों से कर रहे हैं। इसी बीच बिहार बोर्ड के द्वारा एक नई सूचना जारी हुई है जो कि रजिस्ट्रेशन कार्ड को लेकर है। बिहार बोर्ड द्वारा न्यूज़ पेपर के माध्यम से जारी सूचना में यह स्पष्ट किया है कि इंटरमीडिएट (12वीं) वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले पंजीकृत छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें, यह रजिस्ट्रेशन कार्ड Dummy है ना कि Original (फाइनल)। आज हम जानेंगे कि Bseb Inter Dummy Registration Card Kab Se Milega एवं कैसे मिलेगा साथ ही सुधार की अंतिम तिथि क्या रखी गई हैं एवं Inter Dummy Registration Card Sudhar Kaise Karen इन तमाम जानकारी को पाने के लिए हमारे इस पोस्ट में अंत तक बने रहें।

Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2023

परीक्षार्थी को बताते चलें, Dummy का अर्थ है Duplicate अथवा Copy ! इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए फिलहाल डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है। इसके लिए ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड परीक्षा से 2 से 3 महीने पहले जारी किया जाता है। बिहार बोर्ड के द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड इसीलिए जारी किया जाता है ताकि उस रजिस्ट्रेशन कार्ड में अगर कोई गलती पाई जाती है तो उसे अभी ही सुधारा जा सके अन्यथा फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड अथवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड में वही गलत जानकारी प्रिंट हो जाएंगे।

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में पाई गलती को फाइनल रजिस्ट्रेशन में सुधार जा सके। इसीलिए विद्यार्थी इसे नजर अंदाज बिल्कुल भी ना करें क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद भी थोड़ा बहुत गलती को नकारा नहीं जा सकता है। परीक्षार्थी अपना डमी रजिस्ट्रेशन को प्राप्त करें एवं उसमें अगर कोई गलती है तो उसे सुधार करवा लें नहीं तो भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यहां हम नीचे जानते हैं कि Bihar Board Inter Dummy Registration Card Kab Se Kab Tak Sudhar Hoga और Bseb 12th Dummy Registration Card Correction Kaise Karen नीचे पढ़े विस्तार से।

Bseb 12th Dummy Registration Card Correction Date 2023

Bihar Board 12th Inter Dummy Registration Card में गलती को 4 अगस्त 2022 तक सुधारा जा सकता है। इसके लिए समिति की वेबसाइट http://inter23.biharboardonline.com/ से 27 जुलाई से लेकर 4 अगस्त 2022 तक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में पाई गलती को विद्यालय प्रधान के द्वारा ही सुधारा जा सकता है। इसके लिए अपने संबंधित विद्यालय में जाकर अपने प्रधान से संपर्क करें। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में विद्यार्थी का नाम माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, जाति लिंग धर्म को सुधारा जा सकता है।

BSEB 12th Dummy Registration Card 2023 Download Link

How To Download Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2023

Bihar Board 12th Dummy Registration Card Kaise Download Karen आइए जानते हैं-

बिहार बोर्ड द्वारा जारी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन ही एवं संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा भी Download किया जा सकता है। वैसे छात्र/छात्रा जिनका ऑनलाइन पंजीयन/अनुमति आवेदन एवं शुल्क दिनांक 30/10/2021 तक संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा भरा गया है उन छात्र-छात्राओं का डमी पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाइट http://inter23.biharboardonline.com/ पर 27 जुलाई से 4 अगस्त 2022 तक अपलोड रहेगा, जहां से विद्यालय के प्रधान अपने User I’d एवं Password की सहायता से Download कर विद्यार्थी को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही अगर उसमे कोई गलती पाई जाती है तो उसे भी विद्यालय प्रधान द्वारा Online ही 4 अगस्त 2022 तक सुधार करना होगा।

इसके अलावा वैसे स्टूडेंट्स जिन्होंने ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन किया था, वह स्वयं समिति की उक्त वेबसाइट से अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड Download कर सकते हैं। Inter Dummy Registration Card Download की पूरी विधि नीचे बताई गई है-

सबसे पहले विद्यार्थी को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर Click करना होगा अथवा वेबसाइट http://ssonline.biharboardonline.com/ पर जाना होगा।

इसके बाद Download Dummy Registration Card के लिंक पर Click करना होगा।

जहां आपको अपना विद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि को भरकर SUBMIT कर देना है।

फिर आपका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिख जाएगा जिसे Print Out निकलकर उसमे गलती को सुधार कर विद्यालय प्रधान को सौंप देना है।

Important Links

Download BSEB 12th Dummy Registration Card 2023Link-1

Link-2

Download BSEB 10th Dummy Registration Card 2023Click Here
Our WebsiteClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our TelegramClick Here

FAQ’s – Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023 Download कैसे करें ?

इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट DKC RESULT में बताई गई है।

Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2023 में सुधार की अंतिम तिथि क्या है ?

Inter Dummy Registration Card में सुधार 4 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *