E Kalyan Bihar Ka Paisa Kab Aayega 2020

E Kalyan Bihar Ka Paisa Kab Aayega 2020 | E Kalyan Matric Inter Scholarship Ka Paisa Kab Tak Aayega 2020

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

E Kalyan Bihar Ka Paisa Kab Aayega 2020 यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा 2020 में उतीर्ण हुए थे। यानी कि पास हुए थे और आप सभी को जो बिहार शिक्षा विभाग ओर से 10 हजार की स्कॉलरशिप राशि दी जाती है और आप भी स्कॉलरशिप के लिए यानी कि 10 हजार के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे और आप भी दोस्तों बेसब्री से इंतजार कर रहे है, कि आपके बैंक खाते में 10 हजार की स्कॉलरशिप राशि कब आएगी?

तो दोस्तों हम आपको बता दे अब आप सभी का इंतजार समाप्त हो चुका है। जी हां दोस्तों अब सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा यानी 10 हजार आना शुरू हो चुका है।

मेरे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here

E Kalyan Bihar Ka Paisa 2020
E Kalyan Bihar Ka Paisa 2020

दोस्तों आपको बता दे इंटर मैट्रिक पास लाखों छात्रों के खाते में 10 हजार की स्कॉलरशिप राशि आ गया है। सूत्रों की माने तो इसी महीने के आखिरी तक यानी अगस्त के आखिरी तक सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 10 हजार की स्कॉलरशिप राशि आ जाएगा। ये जानकारी बिहार शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली है।

   कितने बच्चों के खाते में भेजी गई पैसा

आपको बता दे गौरतलब है कि बीते दिनों में बिहार शिक्षा विभाग की ओर से साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वी कक्षा तक के करीब 80 लाख बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से शिक्षा विभाग ने स्कॉलरशिप राशि भेज दी है। 2000 करोड़ की यह राशि भी मेधा सॉफ्ट के जरिए बच्चों के खाते में पहुंची।

ऐसा पहली बार हो रहा है की राज्य मुख्यालय से पैसा सीधे लाभुक बच्चों के खाते में एक क्लिक से जा रहा है। इसके पहले राशि जिलों को जारी होती थी और वहां से बच्चों के खाते में भेजने में काफी समय लगता था । दो-तीन महीनें तक वितरण की व्यवस्था चलते रहती थी।

कितने बच्चों के खाते में भेजनी है पैसा

E Kalyan Bihar Ka Paisa Kab Aayega 2020

मेरे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here

वर्ष 2020 में इंटरमीडिएट पास अविवाहित लगभग 4 लाख छात्रों के खाते में 400 करोड़ की राशि भेजनी है वहीं वर्ष 2020 में प्रथम श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण सभी वर्ग की 1 लाख 65 हजार 591 छात्र-छात्राओं के खाते में 10-10 हजार की दर से 165 करोड़ 59 लाख 10 हजार रुपए भेजनी है।

2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में 6,43,687 छात्राएं शामिल हुई थी। इनमें सभी संकायों में 5,18,591 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। वही मैट्रिक की परीक्षा में 8,24,893 छात्राएं शामिल हुए। इनमें 1,65,591 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई।

छात्रवृत्ति सहित विभिन्न योजनाओं की राशि भेजनी है

सरकारी स्कूलों के साथ है सरकार से अनुदानित स्कूलों मदरसा और संस्कृत विद्यालय सहित सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं विभिन्न योजनाओं की राशि दी जाती है नवी कक्षा में नामांकित सभी छात्र छात्राओं को साइकिल खरीद के लिए 3-3 हजार रुपए की राशि दी जाती है कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी छात्राओं को पोशाक की राशि दी जाती है।

सर्टिफिकेट की जाँच के बाद प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से छात्राओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी

सीएम बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना 2020-21 के लिए लगभग 450 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे पहले 2019-20 में इस योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान था। इसके पहले 2018-19 सत्र में लिए 250 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था।

मेरे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here

ऑनलाइन पोर्टल ekalyan.bih.nic.in पर आवेदन करने का प्रावधान

आवेदन करने वाली छात्राओं की महाविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सर्टिफिकेट के जांच के बाद प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में देने का प्रावधान है। अन्तरस्नातक में राज्य के अंतर्गत स्थापित महाविद्यालय में उत्तीर्ण अन्तरस्नातक छात्राओं को योजना का लाभ मिलता है।

कला वाणिज्य विज्ञान मैनेजमेंट वह अन्य कोर्स उत्तीर्ण छात्राएं योजना का लाभ ले सकती है। अन्तरस्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट educationbihar.gov.in पर ली जा सकती है। छात्रा या अभिभावक इस योजना के संबंध जानकारियां सहायता हेल्पडेस्क नंबर 0612-230059 पर ली जा सकती है।

ऑनलाइन पोर्टल ekalyan.bih.nic.in पर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने का प्रावधान है। मोबाइल एप MKUY प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन स्वीकृत होने पर लाभक के मोबाइल पर सूचना मिलती है। फिर महाविद्यालय से जांच के बाद राशि लाभुक के बैंक खाते में पैसा दी जाती है।

how to check e kalyan bihar scholarship status
How to Check E Kalyan Bihar Scholarship Status

तो चलिए अब जानते हैं कि आप को किस प्रकार से अपना पेमेंट स्टेटस चेक करना है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में कोई भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।

Step 2. इसके बाद दोस्तों आपको गूगल में जाकर सर्च करना है ekalyan.bih.nic.in

Step 3. इसके बाद दोस्तों आपके सामने बिहार सरकार का ऑफिशल वेबसाइट ओपन होकर आ जाएंगे

Step 4. अब वहां पर आपको देखने को मिलेंगे मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें

Step 5. तो दोस्तों मैट्रिक इंटर दोनों छात्र-छात्राओं को इसी पर क्लिक करना है

Step 6. अब दोस्तों इंटर वाले छात्राओं को देखने को मिल जाएंगे मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें लिंक 1 और लिंक 2 आपको किसी एक लिंक पर क्लिक करना है

Step 7. वहीं पर थोड़े नीचे में मैट्रिक वाले छात्र छात्राओं के लिए देखने को मिलेंगे मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें तो आपको उस वाले पर क्लिक कर देना है

Step 8. इसके बाद दोस्तों आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर दोस्तों आपको थोड़ा नीचे की ओर चले जाना है और वहां पर दोस्तों आपको इंपोर्टेंस लिंक के नीचे में देखने को मिलेंगे

Step 9. Click here to View Application Status

Step 10. इस लिंक पर आप को क्लिक कर देना है और इसके बाद दोस्तों आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा

Step 11. वहां पर दोस्तों आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दे देना है जो आपको एडमिट कार्ड पर देखने को मिल जाएंगे

Step 12. वही नीचे में आपको देखने को मिलेंगे सर्च का एक बटन अब दोस्तों आपको सर्च वाले बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही दोस्तों आप सर्च वाले बटन पर क्लिक करेंगे

Step 13. तो वहां पर आपका पेमेंट स्टेटस आ जाएगा कि आपका पैसा आया या नहीं

मेरे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ 👉Click Here

Important Links

Post Matric Scholarship Apply OnlineClick Here
10th Payment Status Check 2020Click Here
12th Payment Status Check 2020Click Here
10th District Wise Reject List 2020Click Here
12th District Wise Reject List 2020Click Here
10th District Wise Summary List 2020Click Here
12th District Wise Summary List 2020Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

76 thoughts on “E Kalyan Bihar Ka Paisa Kab Aayega 2020 | E Kalyan Matric Inter Scholarship Ka Paisa Kab Tak Aayega 2020”

      1. Sir abhi tak Paisa nhi aaya hai.kab tak Paisa aayaga.padhai karne ke liye paise nhi hai sir.please sir bhaut request hai sir jald SE jald Paisa dall de a/c me

  1. Sir Mera list me name aaya hua hai or likh raha hai submitted and in process for bank verification or Mera name or father name mother name or registration number sahi hai or Mera account number or adhar number glt hai sir Kya kare please btayea Mai 2020 me inter pass kiye the

  2. Sir maine online apply nhi kiya tha, lkin college me sare document submit kr diye thee..
    ky bina online apply kiye mere account me credit nhi ho skte?
    ab koi date aayega wps se form fill krne ke liye?

  3. Rajan kumar
    Regstionation n. – 56007-00178-19
    Roll no- 2000338

    2020 me pass kiye the abhi tak nahi aaya hai kab milega

  4. Hello sir I am harshit Raj from cs+2 high school in khagaria in marar sir i am belongs to bc caste sir please send my scholarship money hurry up i request to you sir 🙏🙏🙏

  5. Pingback: Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2022 Download

  6. अरे भाई रुपया लेना है तो ले लो किसी गरीब student इतना मत तड़पाओ आज डेट कल लेट बदलते रहते सरकार तो रुपया भेजती है लेकिन कल्याण विभाग में उसका धांधली कर लिया जाता है

  7. हमको तो लगता है कल्याण विभाग को रुपिया की जरूरी है इसलिए विद्यार्थी का रुपया धांधली कर लेती है अरे भाई हम भी एक निर्धन छात्र हैं कम से कम किसी गरीब की मजबूरी तो समझो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *