E Shram Card Job NCS Portal: यदि आप एक ई श्रम कार्ड धारक व्यक्ति है और आप काम की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं अर्थात आप एक बेरोजगार हैं, तो आप सभी तमाम बेरोजगार व्यक्तियों के लिए केंद्र सरकार बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है। खुशखबरी यह है कि केंद्र सरकार ने E Shram Card Job NCS Portal को लॉन्च किया है। जिस पोर्टल के तहत गवर्मेन्ट ईडी बनाने पर केंद्र सरकार उनको नौकरी देगीं। जो भी इछुक उम्मीदवार इस जॉब्स पोर्टल के बारे में जानना चाहते हैं वह सभी ई श्रम कार्ड धारकों के श्रमिक इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट के अंत तक इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताई गई हैं।
आपको बतातें चलें कि, केन्द्र सरकार के द्वारा लॉन्च कि गई जॉब पोर्टल पर आई.डी कार्ड को बनाने के लिए आपके आधार कार्ड व ई श्रम कार्ड से आपके मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अतिआवश्यक हैं, ताकि आप बहुत ही आसानी से पोर्टल मे लॉगिन कर सके और अपना आई.डी कार्ड बना सकें।
इस प्रकार इस पोस्ट के अंत में हम आपको डायरेक्ट व क्विक लिंक प्रदान करेंगे जिस लिंक कि मदद से आप इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

E Shram Card Job NCS Portal – Highlights
Name of the Portal | National Career Service Portal ( NCS ) |
Name of the Article | E Shram Card Jobs NCS Portal |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Apply? | All E Shram Card Holder Can Apply |
Mode | Online |
Requirements? | Aadhar Card and E Shram Card Linked Mobile Number |
Official Website | Click Here |
E Shram Card Job NCS Portal?
स्वागत करते हैं आज की इस पोस्ट में उन सभी ई श्रम कार्ड धारक श्रमिक का जो श्रमिक ई श्रम कार्ड की मदद से जॉब पाना चाहते हैं। क्योंकि आज का हमारा यह पोस्ट उन्हीं लोगों के लिए ही हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने एक नया करियर सर्विस पोर्टल को लॉन्च किया है जिस पोर्टल पर आईड बनवाने के बाद सभी इछुक ई श्रम कार्ड धारक व युवाओं को केंद्र सरकार नौकरी देगीं। इसके लिए आपको NCS पोर्टल पर आवेदन करने और आईडी बनाने की जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुँचाया जा रहा है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसके अलावा इस पोस्ट के अंत में हम आपको डायरेक्ट व क्विक लिंक प्रदान करेंगे जिस लिंक कि मदद से आप इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
How to Apply Online in E Shram Card Jobs NCS Portal ऐसे करें आवेदन?
अगर आप भी एक ई श्रम कार्ड धारक बेरोजगार युवा/युवतियों व श्रमिक है तो आपको ई श्रम कार्ड की मदद से अपना आई.डी बनवा लेना चाहिए। जिस आईडी कि मदद से केंद्र सरकार आपको अनेको प्रकार की नौकरीयो के अवसर प्रदान करेंगे। ई श्रम कार्ड के एनसीएस पोर्टल पर आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
1. E Shram Card Job NCS Portal पर आप अपना आई.डी बनाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर जाना होगा।
2. होम – पेज पर जाने के बाद आपको Register का एक लिंक देखने को मिलेगा।
3. जिस लिंक पर आपको क्लिक कर देना है।
4. उसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा।
5. जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
6. जिस पेज पर Jobseeker का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उसे सेलेक्ट कर लेना है।
7. चयन करने के बाद आपको Unique Identification(UID) Type का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको UAN Number ( E Shram ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
8. उसके बाद आपको अपना Unique Identification(UID) Number दर्ज करना होग और जन्म तिथि को दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
9. उस के बाद आपको ओ.टी.पी मिलेगा।
10. अब आपको अपने इस ओ.टी.पी का सत्यापन करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका एप्लिकेशन फॉर्म खुलेगा।
11. जिस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे।
12. उसके बाद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
उसके बाद आपको इसका लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिल जायेगा जिसकी मदद से आप पोर्टल मे लॉगिन कर सकते है और अपना E Shram Card Job NCS आई.डी कार्ड प्रिंट कर सकते है आदि।
इस प्रकार ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी श्रमिक व युवा आसानी से अपना E Shram Card Job NCS पोर्टल पर आई.डी बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Important Links
Official Website | Click Here |
Home Page (dkc Result) | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – E Shram Card Job NCS Portal
Does NCS provide work from home?
Participate from Home In the current scenario Work from Home has become the new way of working. Below is the list activities available on NCS portal that can be undertaken from Home. 2.
How do I apply for NCS online?
Registering online for Government Jobs in the website of National Career Service of Government of India Through the website ncs.gov.in. Guidance and steps to register for government and other jobs online in all states through Central Government Website.