Gold Price Today 2022: अगर आप लोग भी सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं दीपावली से पहल अच्छा ऑफर सोना चांदी के रेट में भारी गिरावट आई है जिसके चलते इससे अच्छा मौका सोना खरीदने का नहीं मिलेगा तो अगर आप लोग सोच रहे हैं तो फटाफट आज का बाजार भाव जानेंगे । Gold Price Today 2022 हींी
भारतीय सर्राफा बाजार ने शुक्रवार यानि 15 सिंतबर को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। लखनऊ में पिछले चार दिनों से सोना-चांदी के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रही है। वहीं आगरा में सोने के रेट बढ़े हैं तो गोरखपुर में सोने के दाम में कमी देखने को मिली है। चांदी की बात करें तो आगरा में चांदी के दाम गिरे हैं जबकि गोरखपुर में चांदी पहले से मजबूत हुई है। Gold Price Today 2022
Gold Price Today 2022
गोल्ड की कीमत में 165 रुपये प्रति 10 gm की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि चांदी 744 रुपये प्रति kg की दर से महंगी हुई। इसके बाद तेजी के बाद सोना 52000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58000 रुपये प्रति kg के करीब बिक रही है। इसके साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4000 और चांदी 21800 रुपये सस्ता मिल रही है। Gold Price Today 2022
शनिवार को सोना (Gold Price) 156 रुपये प्रति दस gm की दर से महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 20 रुपये प्रति दस gm की दर से सस्ता होकर 52019 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति kg पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट gold का ताजा भाव इस प्रकार है?
आपको बता दें कि 14 कैरेट वाला गोल्ड 97 रुपये महंगा होकर 30528 रुपये हो चुका है। वहीं 18 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव के बात करें तो इसमें 124 रुपये महंगा होकर 39186 रुपये हो चुका है। अब यदि 22 कैरेट वाला गोल्ड कि बात करें तो यह 152 रुपये महंगा होकर 47801 रुपये हो चुका है। वहीं अगर 23 कैरेट वाला गोल्ड कि बात करें तो इसकी प्राइस 164 रुपये महंगा होकर 51975 रुपये हो चुकी हैं। साथ ही साथ 24 24 कैरेट वाला गोल्ड कि बात करें तो यह गोल्ड 165 रुपये महंगा होकर 52184 रुपये हो चुकी हैं।
आगरा में सोने की कीमत में कमी आई है, जबकि चांदी की चमक बढ़ी है।
गुरुवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 57400 प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 52600 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही। कानपुर में शुक्रवार को सोना 52800 प्रति 10 ग्राम और चांदी 57600 प्रति किला बिक रही है। इसी तरह गोरखपुर में सोना का रेट बढ़े हैं जबकि चांदी के दामों में मामूली कमी देखने को मिली है। गुरुवार को यहां सोना 53000 प्रति दस ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 53300 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही।
सोना 10% से ज्यादा करेक्ट हो चुका हैं?
आपको बतातें चलें कि दिवाली तक सोने की कीमत क्या रह सकती है और निवेशकों को किस स्ट्रैटिजी पर काम करना चाहिए। इस प्रशन पर बड़े-बड़े एक्सपर्ट का कहना है कि ऑल टाइम हाई से सोने की कीमत में 10% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी हैं। वहीं आपको बता दें कि स्टॉक्स मार्केट में इस सोना कि कीमत 50500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। अब बात करें इंटरनेशनल मार्केट कि तो इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड कि कीमत 1700 डॉलर तक आ गई हैं। फाइनली अब आपको बता दें कि सोने की कीमत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स में कमी होना।
इसके अलावा और भी अधिक जानकरी के लिए आपको बतातें चलें कि डॉलर इंडेक्स ने पिछले सप्ताह 110 तक के स्तर पर पहुंच चुकी हैं। फौरन रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख पर कायम है. सितंबर अंत में फेडरल रिजर्व फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि 2023 में भी ये रुख जारी रहेगा. दूसरी तरफ गोल्ड की कीमत को सपोर्ट करने के लिए कई फैक्टर हैं जो हावी भी हो सकते हैं। जिससे सोने की दाम में और भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती हैं।
Important Links
Home Page | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |