LNMU Part 1 Admission Online 2021 यदि आप ही इंटर यानी कि 12th पास हो चुके है और ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से पार्ट वन B.A, B.Com या B.Sc में नामांकन लेना चाहते है जो आप सभी का सत्र 2021-24 होगा।
आपको बता दे आप लोग कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं कि कब मिथिला यूनिवर्सिटी की ओर से पार्ट वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की जाएगी? तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे अब आप सभी छात्र-छात्राओं का सारा इंतजार समाप्त हो चुका है।
जी हां दोस्तों आपको बता दें मिथिला यूनिवर्सिटी की ओर से पार्ट वन में नामांकन को लेकर नामांकन की तिथि जारी कर दी है। कब से कब तक ऑनलाइन आवेदन होंगे? आपको क्या-क्या कैसे प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा यानी कि पार्ट वन में नामांकन से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढें।

LNMU Part 1 Admission Date 2021-24
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने पार्ट वन सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि जारी कर दी है। दोस्तों आपको बता दें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 16 अगस्त तक लिया जाएगा।
डिग्री पार्ट वन के ऑनर्स एंव पास कोर्स में सभी 75 अंगीभूत सबंध कॉलेजों में उन्हीं छात्रों का नामांकन लिया जाएगा जो ऑनलाइन आवेदन किये रहेंगे। यह निर्णय मंगलवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।
LNMU Part 1 Admission Online 2021
Article Category | Admission |
University Name | Lalit Narayan Mithila University (LNMU) |
State | Bihar |
Course | UG ( Under Graduate) |
Admission Mode | Online |
Publication of 3rd Selection list | – |
Official Website | https://lnmu.ac.in/ |
Eligibility Criteria for Admission in LNMU Part 1 Admission Online 2021
B.A Honours: UG के इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को 45 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 क्वालिफाई होना जरूरी है। यदि आप विज्ञान और वाणिज्य के साथ 10+2 किया है, तो यह सिर्फ कुल में 45% अंक स्कोर होना जरूरी है।
B.Com Honours: UG के इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने कॉमर्स के साथ 45% अंक अर्जित किये हो। साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए Minimum जरूरी मार्क्स 50% अनिवार्य है।
B.Sc Honours: UG के इस कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र Science स्ट्रीम से पास होना जरूरी है। आवेदक की स्ट्रीम के लिए न्यूनतम जरूरी अंक 45% अंक होना चाहिए।
B.A General: आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना जरूरी है।
B.Com General: आवेदक 10+2 पास होना चाहिए। यदि आप Arts Stream से है तो 45% अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।
B.Sc General: आवेदक 10+2 पास होना अनिवार्य है।
LNMU Part 1 Admission Online 2021 Application Fee
General/ OBC | Rs.400/- |
SC/ST | Rs.400/- |
LNMU Part 1 Admission Date 2021-24
Application Online Start Date | 26.07.2021 |
Application Online Last Date | 16.08.2021 |
Publication Of First (1st) Merit List Date | 30.08.2021 |
Educational Qualification
दोस्तों आपको बता दे आप जिस भी विषय से Honours करना चाहते हैं। उस विषय में इंटरमीडिएट में कम से कम 45% अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Documents For Admission In Ug (B.A, B.Com, B.Sc) Class 2021
1. एडमिशन सलेक्शन लेटर
2. कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म
3. CLC ( कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट)
4. इंटर का एडमिट कार्ड
5. इंटर का मार्कशीट
6. फोटो दो पीस
7. हस्ताक्षर
8. मोबाइल नंबर
9. ईमेल आईडी
10. जाति प्रमाण पत्र
11. आय प्रमाण पत्र
12. आधार कार्ड

Some Useful Important Links
Online Apply | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
1st Provisional List Download | Click Here |
1st Merit List Download | Server I | Server II |
College Wise Cut Off List | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |