LNMU Part 1 Admission Online 2022

LNMU Part 1 Admission Online 2022: Dates, Eligibility Criteria, Application Process, Admission

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

LNMU Part 1 Admission Online 2022 यदि आप ही इंटर यानी कि 12वीं की परीक्षा पास हो चुके है और ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी अथार्थ LNMU से पार्ट वन B.A, B.Com या B.Sc में नामांकन लेना चाहते है, और आप लोग कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं कि कब मिथिला यूनिवर्सिटी की ओर से पार्ट वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की जाएगी? तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे अब आप सभी छात्र-छात्राओं का सारा इंतजार समाप्त हो चुका है।

जी हां दोस्तों आपको बता दें मिथिला यूनिवर्सिटी की ओर से पार्ट वन में नामांकन को लेकर नामांकन की तिथि जारी कर दी है। तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कब से कब तक पार्ट वन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे? वहीं पार्ट 1 में एडमिशन के लिए क्या-क्या कैसे प्रोसेस होती हैं, यानी कि मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट वन नामांकन से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं तो कृपया आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढें।

LNMU Part 1 Admission 2022-25 Highlights

University NameLalit Narayan Mithila University (LNMU)
Course NameUndergraduate Courses 2022  
Session2022-25
CategoryAdmission
StreamsB.A/ B.Sc/ B.Com
Session Duration3 Years
Application ModeOnline
Application FeeRs 300/-
Online Apply StatusStart
Official Websitelnmu.ac.in

LNMU Part 1 Admission Date 2022

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने पार्ट वन (B.A, B.Com & B.Sc) सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि जारी कर दी है। आपको बता दें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 26 जून से 15 जुलाई तक लिया जाएगा। डिग्री पार्ट वन के ऑनर्स एंव पास कोर्स में सभी 75 अंगीभूत सबंध कॉलेजों में उन्हीं छात्रों का नामांकन लिया जाएगा जो ऑनलाइन आवेदन किये रहेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।

Eligibility Criteria For Admission in LNMU Part 1 Admission Online 2022

B.A Honours: UG के इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को 45 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 क्वालिफाई होना जरूरी है। यदि आप विज्ञान और वाणिज्य के साथ 10+2 किये है, तो यह सिर्फ कुल में 45% अंक स्कोर होना जरूरी है।

B.Com Honours: UG के इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने कॉमर्स के साथ 45% अंक अर्जित किये हो। साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए Minimum जरूरी मार्क्स 50% अनिवार्य है।

B.Sc Honours: UG के इस कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र Science स्ट्रीम से पास होना जरूरी है। आवेदक की स्ट्रीम के लिए न्यूनतम जरूरी अंक 45% अंक होना चाहिए।

B.A General: आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना जरूरी है।

B.Com General: आवेदक 10+2 पास होना चाहिए। यदि आप Arts Stream से है तो 45% अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।

B.Sc General: आवेदक 10+2 पास होना अनिवार्य है।

LNMU Part 1 Admission 2022 Fee

General/OBCRs.300/-
SC/STRs.300/-

LNMU Part 1 Admission Date 2022-25

Application Online Start Date26.06.2022
Application Online Last Date15.06.2022
Publication Of First (1st) Provisional Merit List Date23.07.2022
Publication Of First (1st) Merit List/Selection List28 July 2022

Educational Qualification

आपको बता दें, आप जिस भी विषय से Honours करना चाहते हैं। उस विषय में इंटरमीडिएट में कम से कम 45% अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Documents For Admission In UG (B.A, B.Com, B.Sc) Class 2022

1. एडमिशन सलेक्शन लेटर
2. कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म
3. CLC ( कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट)
4. इंटर का एडमिट कार्ड
5. इंटर का मार्कशीट
6. फोटो दो पीस
7. हस्ताक्षर
8. मोबाइल नंबर
9. ईमेल आईडी
10. जाति प्रमाण पत्र
11. आय प्रमाण पत्र
12. आधार कार्ड

How to Fill LNMU Part 1 Admission Form Online 2022

स्टेप-1: सबसे पहले एलएनएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें जिसका डकलिंग इसी पोस्ट में नीचे दिया गया और “LNMU UG Part 1 Admission 2022” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-2: एक नया पेज खुलेगा, अब परीक्षार्थी को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ पंजीकरण करना होगा।

स्टेप-3: अब ओटीपी के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की पुष्टि करें।

स्टेप-4: इसके बाद आवेदन पत्र में परीक्षार्थी सभी विवरण भरें और फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और अपने अनुसार महाविद्यालय का चयन करें। जिस महाविद्यालय में परीक्षार्थी अपना एडमिशन लेना चाहते हैं।

स्टेप-5: अब स्ट्रीम (B.A/ B.Sc/ B.Com) का चयन करें और अपने आवेदन की अंतिम समीक्षा के बाद नीचे दिख रहे SUBMIT बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।

इसके अलावा आप से परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट वन (B.A, B.Com, B.Sc) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया हैं।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Student LoginClick Here
Download 1st Provisional Merit ListLink Active On 23 July 2022
Download 1st Merit List 2022Link Active On 28 July 2022
College Wise Cut Off ListAvailable Soon
Download NotificationClick Here
Our WebsiteClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram For Latest UpdatesClick Here

FAQ’s – LNMU Part 1 Admission 2022

एलएनएमयू पार्ट वन (B.A, B.Com, B.Sc) में एडमिशन कब से होगा?

आपको बता दें, मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट वन (B.A, B.Com, B.Sc) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है।

मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट वन (B.A, B.Com, B.Sc) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट वन (B.A, B.Com, B.Sc) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रोसेस पूरी की पोस्ट DKC RESULT में बताई गई है।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *