Mahindra Car Ke Kamal Ka Feature: जैसे कि हम सभी देख रहे हैं कि आय दिन प्रतिदिन खबरों व अखबारों में छपी रहती हैं कि गाड़ी एक्सीडेंट के वजह से लोगों की मृत्यु हो गई, जिसकी संख्या इंडिया में तेजी से बढ़ रही हैं, इन्हीं समस्याओं को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने अपने गाड़ी में एक नया फीचर के साथ लॉन्च किया हैं, जिस फीचर के अनुसार अगर आपको गाड़ी चलाते समय नींद आ जाती हैं, तो गाड़ी आटोमेटिक चलेंगी, कैसे काम करता हैं यह फ़ीचर, इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

महिंद्रा के कारो में आई यह जबदरस्त फ़ीचर?
जैसे कि हम सभी न्यूज़ व अखबारों में यह देखते हैं कि हमारे देश भारत में सड़क हादसे में हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है, आपकी जरा सी लापरवाही जान के लिए खतरा बन जाती है, अक्सर लंबे सफर पर या रात के समय ड्राइविंग के दौरान हमें नींद आने लगती है, तथा यह भी हादसे के एक प्रमुख कारणों में से एक है, कुछ महीनों पहले ही भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत का झपकी आने के चलते कार एक्सीडेंट हो गया था, उनके पास मर्सिडीज कार थी, हालांकि इन दिनों कई कारों में ड्राइवर की नींद का पता लगाने वाला फीचर आ गया है, ऐसा ही फीचर महिंद्रा भी अपनी कारों में दे दी हैं। जिसके बारे में जानने के लिए पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
महिंद्रा के कौन-सी गाड़ी में हैं यह फ़ीचर?
आप सभी कार खरीदने वाले भाईयों को जानकारी के लिए बतातें चलें कि महिंद्रा की कारों में कमाल का फीचर
महिंद्रा की एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) एक फीचर लोडेड कार है, यह सेफ्टी के लिए ADAS फीचर के साथ आती है, कंपनी की इस कार में ड्राइवर उनींदा डिटेक्शन का फीचर दिया गया है, इस फीचर का काम है कि जैसे ही ड्राइवर नींद में जाने लगे, तो यह उसे अलर्ट कर देता है और हादसा होने से बच जाता है, खास बात है कि यही फीचर कंपनी की महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) में भी दिया गया है।
यह फीचर कैसे काम करता हैं?
इस फीचर की खास बात यह है कि एसयूवी यह पता लगा सकती है कि ड्राइवर को नींद आ रही है या नहीं, अगर ड्राइवर को नींद आ रही है तो यह फीचर स्टीयरिंग व्हील पर वाइब्रेशन अलर्ट भेजता है, जिससे ड्राइवर सो नहीं पाएगा, यह फीचर ड्राइविंग स्टाइल पर काम करता और स्टीयरिंग व्हील के मूवमेंट्स पर नजर रखता है, जैसे ही उसे थोड़ी देर तक रेस्पॉन्स नहीं मिलता तो कार समझ जाती है कि ड्राइवर नींद में है।
Join Our Telegram Group – Click Here