NEET UG Counselling 2022: कब शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग, NMC ने जारी किया नोटिस

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

NEET UG Counselling 2022 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी परीक्षा 2022 के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। इस बार 9.93 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए हैं। इस वर्ष अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 715-117 रहा है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 116-93 है। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए हैं, वे अब अपने नीट स्‍कोर के आधार पर UG मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे। इसके लिए NMC काउंसलिंग का आयोजन करेगा। परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए लगभग 10 लाख उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग डेट्स का इंतजार है।

आपको बता दें कि नीट यूजी काउंसलिंग डेट को लेकर NMC ने एक नोटिस जारी कर दिया है। NMC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग सितंबर/अक्‍टूबर में शुरू हो जाएगी। इसके चलते एनएमसी ने सभी मेडिकल कॉलेजों को एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए रिन्‍यूअल की परमिशन भी दे दी है। काउंसलिंग सितंबर के अंतिम सप्‍ताह या अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में शुरू हो जाएगी।

NEET UG Counselling 2022
NEET UG Counselling 2022

NEET UG 2022 Counselling – Highlights

ParticularsDetails
Exam NameNational Eligibility Cum Entrance Test (NEET)
Conducting BodyNational Testing Agency (NTA)
Exam LevelUndergraduate (UG) Exam at National Level
Exam FrequencyOnce a year
Total Registrations18,72,341
Exam ModeOffline or Paper Pencil Based Test (PBT)
Courses Offered Through NEET UGMBBS, BDS, BAMS, BVSC & AH
Exam FeesINR 1,600 (General)

INR 1,500 (OBC)

INR 900 (Reserved category candidates)

INR 8,500 (Foreign nationals)

Exam Duration3 hours and 20 minutes
Number of Subjects and Total MarksPhysics (180 marks)

Chemistry (180 marks)

Biology (360 marks)

Total Marks – 720

Total Questions200 (180 to be attempted)
Marking Scheme+4 for each correct answer

-1 for each incorrect answer

Number of Exam Cities543 (India)

14 (Abroad)

Language/Medium of Paper13 Languages – English, Hindi, Bengali, Urdu, Assamese, Gujarati, Marathi, Odiya, Kannada, Tamil, Malayalam, Punjabi and Telugu
Accepting Colleges
1613 colleges
Total Number of Seats
MBBS – 92,627
BDS – 27,698
BAMS – 52,720
BVSc & AH – 630
NEET Helpline Numbers011-40759000
NEET Official Websiteneet.nta.nic.in

आपको बतातें चलें कि NMC द्वारा केवल 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी जबकि स्‍टेट कोटा की सीटों पर एडमिशन के लिए स्‍टेट वाइस काउंसलिंग आयोजित होगी। उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ तैयार रहें. AIQ काउंसलिंग के संबंध में जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in पर जारी की जाएगी। परीक्षा से सफल उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें। इस साल नीट यूजी 2022 परीक्षा में कुल 9 लाख 93 हजार 69 उम्मीदवारों ने यूजी मेजिकल एंट्रेंस एग्जाम पास किया है। वहीं राजस्थान, दिल्ली और कर्नाटक के चार छात्रों ने 715 टॉप स्कोर हासिल किया है।

NEET UG Counselling 2022 Date

नीट की काउंसलिंग को लेकर NMC (National Medical Commission) की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के मुताबिक सितंबर के आखिरी सप्ताह और अक्‍टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होने वाली है। एनएमसी की तरफ से सभी मेडिकल कॉलेजों को एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए रिन्‍यूअल की इजाजत भी दे दी गई है। NMC ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन की काउंसलिंग आयोजित करेगी। राज्य स्तर पर कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रदेश स्तर पर काउंसलिंग आयोजित होगी। स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे सभी आवश्यक डॉक्‍यूमेंट्स को तैयार रखें। किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर संपर्क कर सकते हैं।

How to Apply NEET UG Counselling 2022 ऐसे करें आवेदन?

काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की वेबसाइट nmc.org.in पर जाइए.

होमपेज पर UG Medical Counselling पर क्लिक करिए.

रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक आप स्क्रीन पर देख पाएंगे. इस पर क्लिक करिए.

मांगी गई जानकारियों को फिल करिए और पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर लीजिए.

लॉगिन करिए और एप्लिकेशन फॉर्म को फिल कर लीजिए.

डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कीजिए, रजिस्ट्रेशन फीस भरिए और फॉर्म को सब्मिट कर दीजिए.

नीट काउंसलिंग की च्वाइस को फिल करिए और लॉक कर लीजिए.

सीट अलॉटलेंट रिजल्ट का ऐलान होने पर अपने कॉलेज चेक करें.

एडमिशन के लिए अलॉटेड मेडिकल कॉलेज जाएं.

Important Links

Download NEET Result 2022Click Here
NEET UG Counselling Date 2022 NoticeClick Here
DKC Result HomepageClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
NEET Official WebsiteClick Here
NMC Official WebsiteClick Here

FAQ’s:- NEET UG Counselling 2022

Q. How do I apply for NEET UG 2022 counselling?

Ans. Qualified candidates have to apply for NEET UG 2022 counselling online, on the official website of MCC – mcc.nic.in.

Q. Are Class 11 marks required in NEET 2022 counselling?

Ans. No, Class 11 marks aren’t required in NEET UG 2022 Counselling.

Q. What is the application fee for NEET 2022 counselling?

Ans. The application fee for NEET 2022 counselling is INR 1,000 for General category candidates and INR 500 for reserved category candidates.

Q. What is the seat allotment letter for NEET UG counselling 2022?

Ans. The seat allotment letter refers to the college/s allotted to the candidates based on the counselling round s/he participated in. Upon downloading the letter from the official website, they have to accept the offer by reporting to the institute and paying the requisite fee.

Q. Is the registration fee for MCC counselling 2022 refundable?

Ans. No, the registration fee for NEET counselling 2022 is non-refundable. Only the security deposit will be refunded to the candidates who do not take admission through NEET UG 2022 counselling.

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *