Post Matric Scholarship Ka Paisa Kab Aayega 2021 जी हाँ दोस्तों यदि आप भी बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किये है। तो दोस्तों ये पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा। Post Matric Scholarship Ka Paisa Kab Aayega 2021 वहीं आप सभी अपने-अपने स्कॉलरशिप का Status कैसे चेक कर सकते है। इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से जुड़ी पूरी जानकारी। अंतः आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें – 2021 में मैट्रिक पास को सीधे मिल रहा है 10 हजार ऐसे करें आवेदन
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलशिप का लाभ कौन-कौन से छात्र एवं छात्राओं को मिलेगा।
दोस्तों आपको बता दे पोस्ट मैट्रिक स्कॉलशिप का लाभ उन सभी छात्र एवं छात्राओं को मिलेगा जो छात्र एवं छात्रा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलशिप के लिए आवेदन किये है। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपनी सारी डॉक्यूमेंट को कॉलेज में जमा किये होंगे। उन सभी छात्र एवं छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलशिप के तहत जो भी छात्र एवं छात्रा आवेदन किये हैं। उन सभी छात्र एवं छात्रों को रु. 25,000 हजार रुपये तक का स्कॉलरशिप दिया जाएगा।
Post Matric Scholarship Ka Paisa Kitna Milta Hai
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) पिछड़ा वर्ग (OBC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित राशि मिलेगी –
सभी 10+2 और I.A, I.Sc, I.Com या अन्य कोर्स | रू.2000 |
स्नातक या उसके बराबर B.A, B.Com, B.Sc | रू.5000 |
परास्नातक या उसके बराबर M.A, M.Com, M.Sc | रू.5000 |
आईटीआई (ITI) | रू.5000 |
इंजीनियरिंग मेडिकल कानून टेक्निकल कोर्स | रू.15000 |
Post Matric Scholarship Ka Paisa Kab Aayega
दोस्तों आपको बता दे बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौहान के द्वारा एक पेपर आर्टिकल के ज़रिए यह बताया गया कि बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलशिप आवेदन कर चुके सभी छात्र-छात्राओं का पैसा बहुत जल्द ही उसके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। यानी कहे तो लगभग 1 सप्ताह के अंदर सभी के बैंक में पैसा आना शुरू हो जाएंगे। आपको बता दे स्कॉलरशिप पेमेंट का Status चेक करने का लिंक इसी पोस्ट के निचे दिया गया है। आप इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें – ई-कल्याण मैट्रिक-इंटर 2020 स्कॉलरशिप का पैसा जारी ऐसे करें चेक
Post Matric Scholarship 2021 Documents Required
1. फोटो
2. निवास प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र (जो 01/04/2021 के बाद का बना हो)
5. बोनाफाईड प्रमाणपत्र [जिस पर विद्यालय का मुहर एवं हस्ताक्षर होना जरूरी है]
6. कक्षा 10वीं एवं 12वीं का अंकपत्र
7 . Fee रशीद [जिस पर विद्यालय का मुहर एवं हस्ताक्षर होना जरूरी है]
8. ईमेल आईडी जिस का पासवर्ड भी होना चाहिए
9. मोबाइल नंबर जो चालू हो
जब आप ऑनलाइन आवेदन किये होंगे। तो आपको इन सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ी होगी। चलिए अब बात करते हैं कि कौन-कौन से Documents आपको अपने कॉलेज में जमा करना होगा और कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा करने की आखरी तारीख क्या है ।
कॉलेज में जमा करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
1. फोटो
2. निवास प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र (जो 1/4/2021 के बाद का बना हो)
5. बोनाफाईड प्रमाणपत्र [जिस पर विद्यालय का मुहर एवं हस्ताक्षर होना जरूरी है]
6. कक्षा 10वीं एवं 12वीं का अंकपत्र
7. Fee रशीद [जिस पर विद्यालय का मुहर एवं हस्ताक्षर होना जरूरी है]
8. आप ऑनलाइन आवेदन किये होंगे। तो आपको एक ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र मिला होगा।
इन सभी डॉक्यूमेंट को आपको अपने कॉलेज में जमा करना होगा। दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूं कि कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा करने का अंतिम दिनांक 31-12-2021 तक है।
कॉलेज में डॉक्यूमेंट नही जमा करने पर क्या होगा।
अगर आप इन सभी डॉक्यूमेंट को अपने कॉलेज में जमा नही करते हैं, तो आपको पोस्ट मैट्रिक स्कॉलशिप का लाभ नही मिलेगा। क्योंकि जब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। तो उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होगा। अगर आप अपनी डॉक्यूमेंट को कॉलेज में नही जमा नही करते हैं, तो कॉलेज आपके डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन नही करेगा।जिसके कारण आपको पोस्ट मैट्रिक स्कॉलशिप का लाभ नही मिलेगा। अगर अभी तक आपने अपनी डॉक्यूमेंट अपने कॉलेज में जमा नही किए हैं, तो टेंसन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम दिनांक 31-12-2021 तक है। तो आप लोग जितना जल्दी हो सके। आप अपना डॉक्यूमेंट अपने कॉलेज में अवश्य ही जमा कर दे।
Some Important Links
Apply Online | Click Here |
List of Finalized Student | Click Here |
Student’s Application Status | Click Here |
Check Rejected List | Click Here |
Log-In (For SC & ST Students) | Click Here |
Log-In (For BC & EBC Students) | Click Here |
E-Kalyan Scholarship Status Check | Click Here |
Official Website | Click Here |
Download Bonafide Certificate Form | Click Here |
Download Fee Receive Form | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Sir ya per month 2000 milega Post matric scholarship me aur ye kalayan Kiya hai sir