Sona 24 Carat Price: यदि आप भी सोना या चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सभी लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हैं सोने और चांदी खरीदने का क्योंकि अभी दुर्गा पूजा चल रही है और दीपावली आने वाली है इस त्यौहार के शुभ अवसर पर बड़े बड़े कंपनी सोने और चांदी में कमी कर रहीं। इसलिए यह उम्मीद जताई जा सकती है कि अभी के समय में सोना और चांदी खरीदना अच्छा माना जायेगा।
यदि आप भी इच्छुक हैं सोने और चांदी खरीदने के लिए तो हमारा यह पोस्ट आप लोगों के लिए ही है। क्योंकि आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले कि आज मार्केट में सोने और चांदी का भाव किया है। इसके लिए आप सभी को हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।
आपको जानकारी के लिए बतातें चलें कि लखनऊ में पिछले चार दिनों से सोना-चांदी के दामों में बदलाव देखने को नहीं मिल रही है। वहीं आपको बता दें कि आगरा में भी सोने के रेट बढी हैं और गोरखपुर में सोने के दाम में कमी देखने को मिली है ग्राहकों को चांदी की बात करें तो आगरा में चांदी के दाम गिरे हैं जबकि गोरखपुर में चांदी कि दाम पहले कि तुलना में बढ़ी हैं।
आगरा में सोने की कीमत में कमी आई है, जबकि चांदी की चमक बढ़ी है।
गुरुवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 57400 प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 52600 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही। कानपुर में शुक्रवार को सोना 52800 प्रति 10 ग्राम और चांदी 57600 प्रति किला बिक रही है। इसी तरह गोरखपुर में सोना का रेट बढ़े हैं जबकि चांदी के दामों में मामूली कमी देखने को मिली है। गुरुवार को यहां सोना 53000 प्रति दस ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 53300 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही।
सोना 10% से ज्यादा करेक्ट हो चुका हैं?
आपको बतातें चलें कि दिवाली तक सोने की कीमत क्या रह सकती है और निवेशकों को किस स्ट्रैटिजी पर काम करना चाहिए। इस प्रशन पर बड़े-बड़े एक्सपर्ट का कहना है कि ऑल टाइम हाई से सोने की कीमत में 10% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी हैं। वहीं आपको बता दें कि स्टॉक्स मार्केट में इस सोना कि कीमत 50500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। अब बात करें इंटरनेशनल मार्केट कि तो इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड कि कीमत 1700 डॉलर तक आ गई हैं। फाइनली अब आपको बता दें कि सोने की कीमत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स में कमी होना।
इसके अलावा और भी अधिक जानकरी के लिए आपको बतातें चलें कि डॉलर इंडेक्स ने पिछले सप्ताह 110 तक के स्तर पर पहुंच चुकी हैं। फौरन रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख पर कायम है. सितंबर अंत में फेडरल रिजर्व फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि 2023 में भी ये रुख जारी रहेगा. दूसरी तरफ गोल्ड की कीमत को सपोर्ट करने के लिए कई फैक्टर हैं जो हावी भी हो सकते हैं। जिससे सोने की दाम में और भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती हैं।
14 से 24 कैरेट gold का ताजा भाव इस प्रकार है?
आपको बता दें कि 14 कैरेट वाला गोल्ड 97 रुपये महंगा होकर 30528 रुपये हो चुका है। वहीं 18 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव के बात करें तो इसमें 124 रुपये महंगा होकर 39186 रुपये हो चुका है। अब यदि 22 कैरेट वाला गोल्ड कि बात करें तो यह 152 रुपये महंगा होकर 47801 रुपये हो चुका है। वहीं अगर 23 कैरेट वाला गोल्ड कि बात करें तो इसकी प्राइस 164 रुपये महंगा होकर 51975 रुपये हो चुकी हैं। साथ ही साथ 24 24 कैरेट वाला गोल्ड कि बात करें तो यह गोल्ड 165 रुपये महंगा होकर 52184 रुपये हो चुकी हैं।
सोना के आज का भाव
आपको बतातें चलें कि सोने की कीमत मार्केट में 165 रुपये प्रति 10 gm की दर से बढ़ाया गया हैं। वहीं अगर चांदी कि बात करें तो चांदी कि कीमत मार्केट में 744 रुपये प्रति kg की दर से महंगी हुई। इस प्रकार से अभी मार्केट में सोना 52000 रुपये प्रति 10 gm व चांदी 58000 रुपये प्रति kg के भाव से मार्केट में मिल रही हैं।
वहीं आपको बतातें चलें कि आज सोना (Gold Price) 156 रुपये प्रति 10gm की दर से महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर पहुंचा चुका है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 20 रुपये प्रति दस gm की दर से सस्ता होकर 52019 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति kg पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
Important Links
DKC Result Homepage | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |